विकसित भारत के लिए मतदाता मोदी सरकार को दोबारा सत्ता में लाएंगे : नड्डा
मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बुलढाणा जिले में कहा कि विकसित भारत के लिए मतदाता मोदी सरकार को वापस सत्ता में लाएंगे। मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों और वंचितों के जीवन को बदल दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से करोड़ों गरीबों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है।
बुलडाणा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नीत एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ लोगों को घर मिल चुका है। मोदी सरकार ने इस योजना के तहत अन्य 3 करोड़ लोगों को घर मुहैया कराने का संकल्प लिया है। दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को पानी लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन मोदी सरकार की हर घर जल योजना से 11 करोड़ घरों में नल से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से 55 करोड़ कामकाजी, गरीब, वंचित लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो गया है। अपने 10 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने हर योजना गरीब, वंचित और शोषित वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई है। कांग्रेस ने अब तक गरीबों को केवल वादे ही दिये हैं लेकिन मोदी सरकार ने विकास योजनाओं का लाभ सीधे शोषित, वंचित और गरीब वर्ग तक पहुंचाया है।
नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से बढ़कर 5वें स्थान पर पहुंच गयी है। मोदी सरकार का संकल्प अगले 3 साल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेसवे नेटवर्क का निर्माण किया जा रहा है। महाराष्ट्र में अटल सेतु, समृद्धि हाईवे, शक्तिपीठ हाईवे जैसी परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत