विदेश मंत्री जयशंकर 14-15 जनवरी को ईरान की यात्रा पर रहेंगे

 


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ बातचीत करने के लिए 14-15 जनवरी को ईरान की यात्रा पर रहेंगे।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि दोनों पक्षों के बीच चल रहे उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के हिस्से के रूप में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 14-15 जनवरी को ईरान का दौरा करेंगे। वह ईरान के विदेश मंत्री डॉ. होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार राजनीतिक सहयोग, कनेक्टिविटी पहल और लोगों से लोगों के मजबूत संबंध एजेंडे के महत्वपूर्ण पहलू होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल