बापू की समाधि पर जाकर अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहते हैं केजरीवालः वीरेंद्र सचदेवा

 


नई दिल्ली, 26 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7वीं बार भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का मजाक बनाकर जांच एजेंसी के सामने पेश होने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वे वहां ना जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर जा रहे हैं। वे अपने पापों की प्रायश्चित करना चाह रहे हैं।

सचदेवा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनीष सिसोदिया को शराब नीति में घोटाला कर जेल गए आज एक साल पूरा हो गया है और अरविंद केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं, जो अपने उपमुख्यमंत्री के जेल जाने की सालगिरह मना रहे हैं।

सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है। उसमें करोड़ों रुपये की लूट की है। आज अगर वह बापू की समाधि पर जाकर प्रायश्चित करना चाहते हैं तो अब उन्हें जांच एजेंसी के सामने भी जाकर अपना जुर्म कबूल करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल