विदेश सचिव रविवार से दो दिनों के नेपाल दौरे पर

 


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार को दो दिवसीय दौरे पर नेपाल जाएंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार विक्रम मिस्री नेपाल के विदेश सचिव सेवा लम्सल के निमंत्रण पर 11-12 अगस्त तक नेपाल के आधिकारिक दौरे पर होंगे। विदेश सचिव की यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने का अवसर है।

विदेश सचिव की यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है। यह उस प्राथमिकता को दर्शाती है कि भारत अपनी पड़ोसी प्रथम नीति के तहत नेपाल के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव