उपराष्ट्रपति की मेघालय और असम की दो दिवसीय यात्रा
Oct 15, 2024, 16:37 IST
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)।भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ 16-17 अक्टूबर को मेघालय और असम की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे । उपराष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान शिलांग और गुवाहाटी दोनों जगहों के कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में न्यू शिलांग के मावडियांगडियांग में मेघालय कौशल और नवाचार केंद्र की आधारशिला रखेंगे ।उपराष्ट्रापति शिलांग में आईटी पार्क का भी दौरा करेंगे और राजभवन शिलांग में मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी