उपराष्ट्रपति मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे
Feb 19, 2024, 13:25 IST
नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 फरवरी को ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। यह उनकी अरुणाचल प्रदेश की पहली यात्रा होगी।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान धनखड़ अरुणाचल प्रदेश के 38वें राज्यत्व दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उपराष्ट्रपति का राजभवन, ईटानगर जाने का भी कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल