उपराष्ट्रपति धनखड़ को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

 


नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित हो रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का गुरुवार को निमंत्रण पत्र मिला। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उपराष्ट्रपति से मिलकर निमंत्रण पत्र दिया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए केवल 11 दिन शेष हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों और देश-विदेश में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों के माध्यम से मेहमानों को निमंत्रण कार्ड पूरे जोरों से भेजे जा रहे हैं। तीर्थ क्षेत्र के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विहिप के पदाधिकारी और अन्य लोग समाज जीवन के प्रमुख लोगों को निमंत्रण पत्र के जरिए संपर्क कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन