कैंची धाम पहुंचने वाले हैं उपराष्ट्रपति धनखड़
May 30, 2024, 11:11 IST
नैनीताल, 30 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हल्द्वानी से कैंची धाम के लिए निकल गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ का सड़क मार्ग से रानीबाग, भीमताल, भवाली होते हुए 11 बजकर 10 मिनट पर कैंची धाम पहुंचने का कार्यक्रम है।
कैंचीं धाम में 30 मिनट का समय आरक्षित रखा गया है। दर्शनों के बाद वह दोपहर 12ः50 बजे हल्द्वानी के तिकोनिया आर्मी हेलीपेड पहुचेंगे। यहां औपचारिक विदाई के उपरांत उपराष्ट्रपति धनखड़ पंतनगर के लिए रवाना होंगे और 20 मिनट बाद दोपहर 1ः15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। पंतनगर में स्वागत और परिचय के बाद उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/मुकुंद