उपराष्ट्रपति धनखड़ ने खरनाल में वीर तेजाजी मंदिर के किए दर्शन
May 14, 2023, 14:31 IST
जयपुर, 14 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ पुष्कर स्थित ब्रह्मा और जाट शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उपराष्ट्रपति नागौर पहुंचे। उन्होंने वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल पहुंचकर तेजाजी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ थीं।
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “लोक देवता वीर शिरोमणि श्री तेजाजी महाराज की जन्मस्थली के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया... खरनाल की इस पावन धरा ने मन असीम ऊर्जा से भर दिया। श्री वीर तेजाजी सब पर कृपा बनाये रखें।”
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने खरनाल तेजाजी मंदिर में पत्नी के साथ नगाड़े भी बजाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/पवन