उपराष्ट्रपति ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

 




नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि उनकी जीत से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

धनखड़ ने मनु भाकर की एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने की असाधारण उपलब्धि की भी सराहना की, जो किसी भारतीय द्वारा अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर ने इससे पहले रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज