क्रिसमस प्रेम और करूणा का संदेश देता है: उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं बल्कि एकता, प्रेम और करुणा का संदेश देता है।
उपराष्ट्रपति ने यह बात उपराष्ट्रपति आवास में 'क्रिसमस लंच' पर कही। उन्होंने सभी को क्रिसमस और नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, आइए, क्रिसमस जैसे पावन अवसर पर हम एक ऐसे समाज का संकल्प लें जहां हर चेहरे पर मुस्कान और हर दिल में भाईचारा हो।” उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि अगर हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है, तो हम सबको मिलकर काम करना होगा।
राधाकृष्णन ने बताया कि तरक्की के साथ-साथ पर्यावरण को बचाना भी जरूरी है, इसीलिए उन्होंने 'मिशन लाइफ' की बात की ताकि सभी अपनी आदतों में बदलाव लाकर धरती को सुरक्षित रख सकें और विकास को टिकाऊ बना सकें। उन्होंने ईसाई समुदाय से राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान जारी रखने का आग्रह किया।
इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन, केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी और ईसाई समुदाय के वरिष्ठ आध्यात्मिक नेता सहित अन्य चर्च प्रशासनों के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और सामूहिक प्रार्थना के साथ देश की समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और उपस्थित अतिथियों से संवाद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी