वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए में लोहे का टुकड़ा फंसने से इमरजेंसी ब्रेक, एक घंटे बाद रवाना
चंडीगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। अमृतसर से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरियाणा के सोनीपत में इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। ट्रेन के पहिए में लोहे का एक टुकड़ा फंस जाने के कारण करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही। लोको पायलट की त्वरित सूचना तथा रेलवे प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
शनिवार दोपहर 2 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस जब सोनीपत के सांदल कलां रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी ट्रेन के पहिए से अचानक तेज आवाज आने लगी। आवाज लगातार बढ़ने पर स्थिति को गंभीर समझते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को हिंदू गर्ल्स कॉलेज के नजदीक सुरक्षित रूप से रोक दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेन के पहिए में लोहे का एक टुकड़ा फंसा हुआ था। ट्रेन के आगे बढ़ने के साथ यह टुकड़ा पहिए के अंदर की ओर खिसकता गया, जिससे आवाज और तेज होती चली गई। वंदे भारत ट्रेन के रुकने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट किया। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर स्थित दोनों थानों की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंचीं और ट्रेन के पहियों की बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान पहिए में फंसे लोहे के टुकड़े को बाहर निकाल लिया गया।
जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल के अनुसार, दोपहर 2:08 बजे ट्रेन सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हुई थी। इसे लगभग 3 बजे रवाना किया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस की पूरी तकनीकी जांच की गई। सभी पहलुओं की पुष्टि के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा