प्रधानमंत्री ने दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
रायपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम वर्चुअली दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना किया। इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।
यह ट्रेन रात 12 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी। शुक्रवार से दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन अपने तय टाइम टेबल के अनुसार दुर्ग से चलनी शुरू हो जाएगी।
इसका पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजू लकड़ा की निगरानी में हो रहा है। रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने इसे हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410 और चेयर कार का 1205 रुपये तय किया गया है। रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपये और चेयर कार का 1150 रुपये है। दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपये, स्लीपर का 320 रुपये, 3एसी का 812 रुपये और 2एसी का किराया 1169 रुपये है।
इस वंदे भारत ट्रेन में कोच की संख्या कुल 16 है। सभी कोच में मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। कोच में लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग के अलग-अलग प्वाइंट उपलब्ध कराए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में हॉट और कूल वाटर भी मिलेगा। इसके अलावा यात्रियों को वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने परोसे जाएंगे। यात्री अपनी सुविधा अनुसार इसका लाभ ले सकते हैं। यह ट्रेन हाईटेक सिस्टम से ऑपरेट होगी। इसमें कवर गार्ड लगे हैं, इसलिए खतरा होने पर ट्रेन रुक जाएगी। यदि किसी ने बीड़ी सिगरेट का सेवन किया तो ट्रेन में लगा बजर अपने आप बजने लगेगा।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा