उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक हैं फंसे हुए
Nov 18, 2023, 14:55 IST
उत्तरकाशी, 18 नवंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी की सिलक्यारा पोल गांव टनल में हादसे में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी निर्माण कंपनी को राहत और बचाव कार्य के सातवें दिन शनिवार को पता चला।
41वें मजदूर के रूप में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र शत्रुघ्न पटेल की पहचान हुई है। दीपक को मिलाकर टनल में फंसे बिहार के मजदूरों की संख्या अब पांच हो गई है।
सात दिनों से सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के परिजनों ने शनिवार को टनल के पास जमकर हंगामा काटा। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह से उनको शांति कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज