टनल में फंसे श्रमिकों का डॉक्टर रख रहे विशेष ख्याल: डॉ पोखरियाल

 






उत्तरकाशी, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा में बीते 14 दिनों से सुरंग में फंसे 41 श्रमिक विषम परिस्थितियों में भी उत्तरकाशी जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर प्रेम पोखरियाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

डॉक्टर प्रेम पोखरियाल ने बताया कि पहले पाइप के थ्रू आवाज देकर श्रमिकों से बातचीत करके उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए आवश्यक दवा दी गई थी। अब रेस्क्यू टीम द्वारा माइक्रोफोन 6 इंच के पाइप के माध्यम भेजा, उससे श्रमिकों से बातचीत करके प्रत्येक दिन को एक से दो बार उनसे बातचीत करके उनके हौसलों को बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के डाइट का विशेष ख्याल रखा गया है, उनके खाने के चार्ट बनाकर दिया गया, जिसमें पर्याप्त खान एवं फल दूध इत्यादि दिया जा रहा है।

डॉक्टर प्रेम पोखरियाल ने कि कहा है कि उनकी मानसिक स्थिति एवं स्वास्थ्य की जानकारी उन्हें एक एक करके बातचीत करके ली जाती है। हमारे साथ मनोचिकित्सक भी मौजूद है, जो उनसे बातचीत करके उनका मनोबल को बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि श्रमिकों की काउंसिलिंग के बाद आवश्यक दवाइयां भी भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों का पूरे तरीके से मनोबल बढ़ाया जा रहा है और उन्हें मेडिकल सुविधा भी प्राप्त दी जा रही है। सभी श्रमिक स्वस्थ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/आकाश