(अपडेट) बाड़मेर सीमा पर बीएसएफ ने हेरोइन के बीस करोड़ कीमत के छह पैकेट किए बरामद

 


जैसलमेर, 16 दिसंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल ने बाड़मेर की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पास शुक्रवार मध्य रात्रि को हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये। बरामद हेरोइन की कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है।

खुरा चेकिंग के दौरान संदेह होने पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें बिजराड़ थाना अंतर्गत बभूतो की ढाणी के पास तारबंदी के समीप हेरोइन के छह पैकेट, जिनका वजन लगभग छह किलो है, बरामद हुए। इस मामले की सीमा सुरक्षा बल अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही है। इस छह किलो हीरोइन की कीमत बीस करोड़ रुपये आंकी गई है। चेकिंग के दौरान फुटप्रिंट्स का पीछा किया गया तो फेंसिंग के पास पेड़ के नीचे पीले रंग के प्लास्टिक टेप लगे पैकेट्स नजर आए। इन पैकेट्स से हेरोइन बरामद की गई।

जानकारी अनुसार रोजाना की तरह बॉर्डर पर खुरा चेकिंग के दौरान जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तो उसी दौरान बॉर्डर पर लगी तारबंदी के पास पैरों के निशान नजर आए। जवानों ने इन फुटप्रिंट्स का पीछा किया तो देखा कि ये पैरों के निशान एक पेड़ तक जा रहे थे। फिर वहीं से दूसरी दिशा में बॉर्डर के पार जाते हुए मिले। पेड़ के पास पीले रंग के प्लास्टिक पैकेट्स भी रखे हुए थे। जवानों ने सुरक्षा एजेंसियों और बीएसएफ के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अधिकारियों के पहुंचने के बाद इन पैकेट्स की जांच की गई तो छह पैकेट्स में छह किलो हेरोइन होना पाया गया। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग बीस करोड़ है।

दरअसल, बीएसएफ के जवान समय-समय बॉर्डर फेंसिंग के आसपास सर्च अभियान चलाते हैं। अब ये जांच की जा रही है कि बॉर्डर से आकर किसने यहां नशे की खेप रखी है। करोड़ों की खेप मिलने के बाद जांच एजेंसियां भी एक्टिव हो गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सीमा पार से हेरोइन के पैकेट आए और तस्करों ने फेंसिंग के पास इसे रख दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप/दधिबल