केजीएमयू में लव जिहाद का आरोपित जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर निलंबित, मुख्यमंत्री याेगी ने की पीड़िता से बात

 


लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में लव जिहाद मामले में आरोपित जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को आज निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने फाेन पर पीड़िता से बात कर उसे न्याय का भराेसा दिलाया।

केजीएमयू में लव जिहाद मामले में आरोपित जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर डा. रमीज उद्दीन नायक पर आराेप है कि उसने अपने विवाहित होने की बात छिपाकर एक हिंदू लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। मामले की शिकायत आने के बाद डा. रमीज उद्दीन नायक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की मंजूरी से डीन एकेडमिक्स प्रो. वीरेंद्र आतम ने निलंबन की कार्रवाई की। इस संबंध में प्रो. वीरेंद्र आतम ने पत्र में लिखा है कि यौन उत्पीड़न की शिकायत का संज्ञान आंतरिक समिति ने लिया है। प्रो. आतम ने जूनियर रेजिडेंट को निर्देश दिए हैं कि निलंबन की अवधि के दौरान वह केजीएमयू मुख्यालय में उपस्थित रहेगा, लेकिन कोई भी आधिकारिक कार्य नहीं करेगा। पूर्व में लिखित अनुमति के बिना विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। आरोपित केवल जांच कार्यवाही में ही शामिल हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ की किंग जार्जचिकित्सा यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में लव जिहाद का यह चर्चित मामला गत शनिवार को सामने आया था। निलंबित रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी शादी छिपाकर महिला साथी को प्रेम जाल में फंसाया और शादी के लिए धर्म बदलने के लिए तरह—तरह से दबाव बनाया। हिंदू महिला डॉक्टर ने जब धर्म बदलने से मना किया तो आरोपित जूनियर रेजीडेंट उसे और तंग करने लगा। इसकी प्रताड़ना से परेशान महिला रेजिडेंट ने आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर स्थिति में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पीड़िता के परिवारीजन की ओर से मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल और राज्य महिला आयोग में भी शिकायत की है। इस महिला रेजिडेंट केजीएमयू के हास्टल में रहती है। जुलाई 2025 में उसे एमडी पैथोलाजी में दाखिला लिया था।

महिला डॉक्टर के परिवार का आरोप है कि आरोपित रेजिडेंट ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसा कर शोषण किया, लेकिन जब शादी की बात आई तो रेजिडेंट ने धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा, लेकिन उनकी बेटी ने मना कर दिया। इसी दौरान आरोपित रेजिडेंट डॉक्टर की पत्नी ने उसे पहले से ही शादीशुदा होने की जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह