यूपी एटीएस ने दो आतंकियों को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया
लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने सोमवार को अलीगढ़ में अलग-अलग इलाकों से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आईएसआईएस से जुड़े दो सेल्फ रेडिक्लाइज्ड आतंकी है और अपने हैंडलर्स के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक मोहित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कथित आतंकी अब्दुल अर्सलान और माज बिन तारिक अलीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले हैं। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आतंकी साहित्य व प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव मिली है। इसके अलावा देश विरोधी आतंकी विचारधारा समर्थित कई ग्रुपों का खुलासा हुआ, जिससे ये लोग प्रतिबंधित साहित्य आदान-प्रदान करते थे।
अग्रवाल के मुताबिक यह दोनों आतंकी विचारधारा से प्रेरित होकर आईएसआईएस की बैयत (शपथ) भी ले चुके है और वे खिलाफत कायम करने के लिए देश विरोधी षडयंत्र रच रहे थे। ये लोग हैंडलर्स के निर्देश पर अपने जैसी विचारधारा रखने वाले लोगों के साथ में जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बनाने में जुटे थे। साथ ही उत्तर प्रदेश में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे।
एडीजी ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच करने पर यह पता चला कि मुंबई में दर्ज मुकदमों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों शाहनवाज और रिजवान के संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन (एसएएमयू) से जुड़े कुछ छात्रों से हैं। इस सिलसिले में तीन नवम्बर को यूपी एटीएस ने मुकदमा दर्ज किया था। इन दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जाएगी। इन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सुनीत