आगरा जिले में नवनिर्मित बेसमेंट की दीवार गिरी, मलबे में दबकर दो की मौत व पांच घायल

 


-थाना बाह क्षेत्र के गांव बिचकौली की घटना

आगरा, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में थाना क्षेत्र बाह अंतर्गत रविवार काे एक गांव में बेसमेंट में बनी नई दीवार अचानक भरभरा कर गिरने से सात लोग चपेट में आ गए। स्थानीय लाेगाें की मदद से इन्हें मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की माैत हो गई।

थाना क्षेत्र बाह की बटेश्वर चौकी अंतर्गत ग्राम बिचकौली में जोर सिंह प्रजापति पुत्र झींगुरी लाल के मकान के बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था। बताया गया कि आज रविवार को दोपहर करीब 12 बजे 20 मिनट में नई बनी दीवार तराई होने के बाद पानी की अधिकता के चलते अचानक भरभरा के गिर पड़ी। वहां बेसमेंट की दीवार किनारे बैठे हीरालाल उम्र 65 वर्ष पुत्र नंदराम, रामेंद्र (58) पुत्र बैजनाथ, सुनील (38) वर्ष पुत्र दूरबीन सिंह, भूरेलाल (48) पुत्र नाथूराम, कल्लू (32) वर्ष पुत्र राम खिलाड़ी, योगेश (45) पुत्र राज बहादुर और उत्तम प्रजापति (45) पुत्र आसाराम समस्त निवासीगण ग्राम बिचकौली दीवार की चपेट में आ गए और दीवार के मलबे में दब गये। चीख पुकार सुनकर स्थानीय स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मलबे को हटाकर सातों लाेगाें को बाहर निकाला।

सूचना पर माैके पर पहुंचे स्थानीय थाना बाह और बटेश्वर पुलिस चौकी के पुलिस जवानाें की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया। जहां इलाज के दौरान हीरालाल और योगेश की माैत हो गयी।

प्रभारी निरीक्षक बाह सत्यदेव शर्मा ने बताया कि बिचकोली गांव में बेसमेंट की दीवार गिरने की सूचना मिली है। दीवार गिरने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह ले जाया गया। तीन घायल व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में आगरा भेजा गया है। इस संबंध में विधिक कार्रवाई के साथ-साथ प्रकरण की जांच भी की जा रही है कि किन कारणाें से हादसा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay