केंद्रीय मंत्री गडकरी पहुंचे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
Feb 13, 2024, 12:27 IST
देहरादून/उधमसिंह नगर, 13 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड दौरे मंगलवार को ऊधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को बुके देकर स्वागत किया। पंतनगर एयरपोर्ट पर सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गार्ड ऑफ ऑनर लिया।
केंद्रीय मंत्री आज गांधी मैदान टनकपुर में कुमाऊं के लिए 2200 करोड़ से अधिक की आठ योजनाओं का शिलान्यास और करेंगे। हरिद्वार में नितिन गडकरी ढाई किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर सहित गढ़वाल मंडल की दर्जनों योजना का लोकर्पण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज