केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने पुनर्गठित एएचआईडीएफ योजना का शुभारंभ किया

 


नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने आज गुरुवार को नई दिल्ली में पुनर्गठित पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ) योजना की शुरुआत की और एएचआईडीएफ पर रेडियो जिंगल जारी किया। अपने संबोधन में परषोत्तम रूपाला ने बताया कि यह योजना कोविड काल के दौरान शुरू की गई थी, जो पूरे देश के लिए कठिन समय था।

रूपाला ने कहा कि इस योजना को नया स्वरूप दिया गया है और इसे अगले तीन वर्षों के लिए लागू किया जाएगा। आज उद्घाटन समारोह में उद्योग संघ, एनडीडीबी, डेयरी सहकारी समितियां, एफपीओ और उत्तर पूर्वी राज्यों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुनर्गठित योजना के तहत कैबिनेट ने एक फरवरी को बैठक में 29610 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के तहत एएचआईडीएफ के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी।

अब पुनर्गठन के बाद कुल फंड 15000 करोड़ के बजाय 29610 करोड़ का होगा। पुनर्गठित योजना में डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड को शामिल किया गया है। अब डेयरी सहकारी समितियों को डीआईडीएफ में मिलने वाली 2.5 प्रतिशत की बजाय एएचआईडीएफ के तहत तीन प्रतिशत की ब्याज छूट का लाभ मिलेगा। डेयरी सहकारी को एएचआईडीएफ के क्रेडिट गारंटी फंड के तहत क्रेडिट गारंटी सहायता भी मिलेगी। इसका फायदा उद्योग, एफपीओ के साथ डेयरी सहकारी समितियों को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/आकाश