केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया पहुंचे उज्जैन, देश के पहले हेल्दी एवं हाइजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम् का करेंगे उद्घाटन

 




उज्जैन, 7 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर बाबा महाकाल की पावन नगरी उज्जैन पहुंचे। वे यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ देश के पहले हेल्दी एवं हाइजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम् का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर जिले में 218 करोड़ रुपये के 187 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होगा।

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रविवार को दोपहर में विमान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग द्वारा उज्जैन आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल की पावन नगरी उज्जैन पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद उज्जैन को देश के पहले हेल्दी एवं हाइजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम् की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया इसका उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, जितेन्द्र पंड्या, सतीश मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, महेश परमार, दिनेश जैन उपस्थित रहेंगे। अतिथियों द्वारा महाकाल लोक में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम् का लोकार्पण एवं प्रदेश की 36 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन एवं प्रदेश की 150 स्वास्थ्य संस्थाओं का लोकार्पण सम्पन्न होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/वीरेन्द्र