काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
वाराणसी,17 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वाराणसी पहुंच गए।
केंद्रीय मंत्री प्रधान के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी नेता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के लाउंज में रुके हुए हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। अपने सांसद के स्वागत के लिए काशी भी पूरी तरह से तैयार है। एयरपोर्ट से शहर तक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए नागरिक और कार्यकर्ता स्वागत प्वाइंट पर पूरे उत्साह के साथ तिरंगा और भाजपा का ध्वज लेकर पहुंच रहे हैं। ढोल-नगाड़े, बैंड बाजा, डमरू एवं शंखनाद के साथ पुष्पवर्षा के बीच प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी है।
हवाई अड्डे से मिंट हाउस कटिंग मेमोरियल के बीच अतुलानंद चौराहे, मिंट हाउस सहित जगह जगह बनाए गये स्वागत प्वाइंट पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशी की जनता ढोल-नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर अपने सांसद का जोरदार स्वागत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन