केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा के सभापति से की मुलाकात
Jul 29, 2024, 20:01 IST
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद भवन स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया, “केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद भवन स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की।”
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / आकाश कुमार राय