प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को किया जाएगा लाभान्वित : शिवराज सिंह

 


- इछावर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री

सीहोर, 29 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इछावर में आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनेक परिवारों के पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। जो पात्र लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं, उनको इस योजना से लाभन्वित करने के लिए नया सर्वे शुरू किया जाएगा और वंचित लोगों को इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

केंद्रीय कृ‍षि मंत्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर