उंबरमाली स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन फेल, मध्य रेलवे की सेवा बाधित
मुंबई, 25 अक्टूबर (हि.स.)। ठाणे जिले में उंबरमाली स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से मध्य रेलवे की सेवा कल्याण से कसारा के बीच बाधित हो गई है। इंजन की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है और बहुत जल्द सेवा पूर्ववत हो जाएगी।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को कसारा रूट से गुजरने वाली एक मालगाड़ी के इंजन में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई। मालगाड़ी का इंजन बंद होने से आसनगांव, कसारा मार्ग पर लोकल ट्रेन सेवा पूरी तरह ठप हो गई। इसका असर आसनगांव-कसारा जाने वाले यात्रियों पर पड़ा और हर स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।
प्रवक्ता के अनुसार मध्य रेलवे की मरम्मत टीम कल्याण से मौके पर रवाना हो गई है और इंजन की मरम्मत का काम जारी है। इसके साथ ही मध्य रेलवे की ओर से वैकल्पिक इंजन की भी व्यवस्था की जा रही है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने यात्रियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत