उमैर इलियासी की अपने खिलाफ आए फतवे पर कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- मुझसे नफ़रत करने वाले पाकिस्तान चले जाएं

 


नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमैर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी किया गया। इमाम उमैर इलियासी ने इस फतवे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुझसे नफरत करने वाले पाकिस्तान चले जाएं।

इमाम उमैर इलियासी का कहना है कि देश का चीफ इमाम होने की वजह से मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से निमंत्रण मिला था। मैंने दो दिनों तक निमंत्रण पत्र पर गंभीरता से विचार किया और फिर देश और आपसी सद्भाव के लिए अयोध्या जाने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ फतवा कल जारी किया गया है लेकिन उन्हें 22 जनवरी की शाम से ही धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ कॉल रिकॉर्ड किए हैं जिनमें कॉल करने वालों ने मुझे जान से मारने की धमकियां भी दीं है। इमाम इलियासी ने कहा कि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं और देश से प्यार करते हैं, वह मेरा समर्थन करेंगे लेकिन जो लोग समारोह में शामिल होने के लिए मुझसे नफरत करते हैं, ऐसे लोगों को मशविरा दूंगा कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। मैंने प्यार का पैगाम दिया है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मैं माफी नहीं मांगूंगा या अपने पद से इस्तीफा भी नहीं दूंगा। वे लोग जो चाहें कर सकते हैं उन्हें पूरी आजादी है।

हिन्दुस्थान समाचार / एम ओवैस/प्रभात