इस वर्ष नहीं हाेगी उत्तराखंड में श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा
देहरादून, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड की आस्था और संस्कृति से जुड़ी नंदा देवी राजजात पैदल धार्मिक यात्रा इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी। हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे लंबी धार्मिक यात्रा करीब 280 किलोमीटर का सफर 20 दिन में पूरा करती है। यह फैसला श्रीनंदा देवी राजजात समिति ने लिया है।
श्रीनंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर ने चमोली में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि हिमालयी क्षेत्र में यात्रा से जुड़े आवश्यक कार्य अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। मार्ग, व्यवस्थाओं और आधारभूत सुविधाओं के अधूरे रहने के कारण इस वर्ष राजजात का आयोजन संभव नहीं है। समिति के अनुसार अब नंदा देवी राजजात यात्रा का आयोजन वर्ष 2027 में किया जाएगा। हिमालयी महाकुंभ के नाम से जाने जाने वाली इस यात्रा के स्थगित हाेने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में निराशा जरूर है, लेकिन समिति का कहना है कि बेहतर और सुरक्षित व्यवस्थाओं के साथ राजजात का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल