उद्धव ठाकरे ने नीतीश कुमार के आईएनडीआईए गठबंधन पर सार्वजनिक तौर पर बाेलने पर दी नसीहत
पटना, 06 नवंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आईएनडीआईए को लेकर दिये गये बयान पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सलाह दी है। शिवसेना(यूबीटी) ने नीतीश से कहा है कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे बोलियेगा तो भाजपा खुश हो जायेगी। इससे पहले कांग्रेस ने आज ही कहा है कि नीतीश कुमार चाह रहे हैं कि एक-दो दिन में ही नरेन्द्र मोदी को कुर्सी से हटा दिया जाये।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 02 नवंबर को पटना में सीपीआई की रैली में खुले मंच से कहा था कि कांग्रेस के कारण विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएनडीआईए का काम रुक गया है। कांग्रेस देशभर में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को मजबूत करने के बदले विधानसभा चुनाव में लगी है। नीतीश ने कहा था कि कांग्रेस को जो मन है वो करे।
शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' में कहा गया है कि आईएनडीआईए गठबंधन केंद्र में काबिज तानाशाह शासन को खत्म करने के लिए बनाया गया है लेकिन राज्यों में राजनीति अलग होती है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि इस महीने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अगले साल के लोकसभा चुनावों का फुल ड्रेस रिहर्सल हैं।
सामना में कहा कि 28 विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार को अपनी चिंता सार्वजनिक रूप से व्यक्त नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे भारतीय जनता पार्टी को ही खुशी होगी। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने के लिए बनाया गया है और सभी इस पर सहमत हैं लेकिन राज्यों की राजनीति अलग होती है और बड़े राजनीतिक दलों को उसके अनुसार फैसले लेने पड़ते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/आकाश