निवेश की संभावना तलाशने यूएई की विशेषज्ञ टीम आएगी गुजरात
- भारत-गुजरात-यूएई द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए फलदायी विचार-विमर्श
- यूएई के निवेश मंत्री मो. हसन अलसुवैदी ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री से की मुलाकात
गांधीनगर, 6 नवंबर (हि.स.)। यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अलसुवैदी और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में भारत-गुजरात-यूएई वाणिज्यिक संबंधों को अधिक सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और परस्पर सहयोग के सम्बंध में फलदायी विचार-विमर्श हुआ।
यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन ने विशेष रूप से गुजरात में एक फूड पार्क स्थापित करने में रुचि व्यक्त की। आई2यू2 के अंतर्गत ऐसा फूड पार्क मध्य पूर्व के देशों में खाद्य सुरक्षा की दिशा में एक ठोस कदम बनेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यूएई द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा, ऑफशोर और विंड एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करने में उत्सुकता दर्शायी। उन्होंने रिटेल मार्केट और पावर प्लांट तथा वेरावल और पोरबंदर में प्रस्तावित सी-फूड इंडस्ट्री विकसित करने में रुचि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गुजरात में इन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं, योग्य स्थानों-भूमि आदि की प्रारंभिक तैयारियों के लिए आगामी दिनों में यूएई की विशेषज्ञ टीम गुजरात आएगी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत-यूएई संबंधों के सौहार्दपूर्ण विकास और परस्पर निवेश के अवसर प्राप्त होने के संदर्भ में गुजरात सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूएई की विशेषज्ञ टीम निवेश के लिए स्थान का चयन कर ले, तो राज्य सरकार तुरंत आवश्यक अनुमति, भूमि आवंटन आदि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास और समग्र विश्व एक परिवार के मंत्र के साथ विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को अपनाते हुए यूएई को गुजरात में निवेश के लिए उचित सहयोग प्रदान करेगी। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर ने यूएई के मंत्री व प्रतिनिधियों के समक्ष गुजरात में ऊर्जा क्षेत्र, ग्रीन ग्रोथ, गिफ्ट सिटी, धोलेरा एसआईआर (स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन), पीएम मित्रा पार्क, पोर्ट लेड डेवलपमेंट और फूड एंड एग्री प्रोडक्ट्स पार्क, रोबस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स सहित कई क्षेत्रों में हुए विकास की गाथा साझा की ।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यूएई को आगामी वाइब्रेंट समिट में सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही यूएई के मंत्री ने मुख्यमंत्री को यूएई आने का निमंत्रण भी दिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव ए. के. राकेश, राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास सहित अन्य वरिष्ठ सचिव सहभागी हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात