मप्र के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार
इंदौर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
दोनों महिला खिलाड़ी खजराना थाना क्षेत्र में होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थीं, तभी बाइक सवार मनचले ने न सिर्फ छेड़ा बल्कि उन्हें गलत तरीके से छुआ भी। घटना से दोनों खिलाड़ी सहम गईं और सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी। टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पांच थानों की टीम बनाकर आरोपित की तलाश शुरू की और आरोपित अकील उर्फ नाइट्रा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार घटना बीते गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की है। ऑस्ट्रेलिया की दोनों महिला क्रिकेटर कैफे (द नेबरहुड) जा रही थीं। वे होटल से करीब 500 मीटर (खजराना रोड) ही पहुंची थीं कि सफेद शर्ट और काली कैप लगाए बाइक सवार उनका पीछा करने लगा। उसने तेजी से आकर एक महिला क्रिकेटर को गलत तरीके से छू लिया। इस घटना से दोनों खिलाड़ी सहम गईं और तुरंत आस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क करने का प्रयास किया। उन्होंने लाइव लोकेशन भेजकर मदद मांगी। संदेश मिलते ही डैनी सिमंस ने तुरंत टीएसएलओ दिपिन चक्रवर्ती और सुमति चंद्रा से संपर्क कर मदद के लिए कार रवाना कर दी।
इस बीच खिलाड़ियों को असहज देखकर एक कार सवार व्यक्ति आगे आए और उनकी मदद की। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से बात कर पुलिस अफसरों को फोन कर घटना बताई। एमआईजी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने घटना पर संज्ञान लेते हुए इंटेलीजेंस की खिंचाई की। इसके बाद पुलिस ने विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा, कनाड़िया थाने की टीम गठित की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपित की पहचान हुई और शुक्रवार देर शाम पुलिस ने खजराना निवासी अकील को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अकील पर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज हैं। वह आजाद नगर में रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने शनिवार को मामले में की गई कार्रवाई के बारे में बताया कि आस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी की ओर से शिकायत आई थी कि उनके दो खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार हुआ है। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना-माना नाम हैं। इस मामले में केस दर्ज किया गया है और आरोपित को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मूल रूप से खजराना का है। आरोपित की उम्र करीब 30 साल है। उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि हायर अथॉरिटी के साथ मीटिंग कर प्रोटोकॉल सेट किए गए थे। उसमें कहां कमी हुई है, उसका एग्जामिन किया जा रहा है।
घटना को लेकर प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। जिसने भी यह हरकत की है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हमारे देश के सम्मान की बात है।
गौरतलब है कि एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप का 26वां मैच शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी और उसका सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला टीम के साथ होगा।_____________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर