तेलुगु भाषाई राज्यों के दो लोगों की पहलगाम आतंकी हमले में मौत

 




हैदराबाद, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हैदराबाद के एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी मनीष रंजन और विशाखापटनम के निवासी सेवानिवृत्त बैंक ऑफिसर चंद्रमौली की मौत हो गई। राजधानी के कोठी स्थित सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत मनीष रंजन अपने परिवार के सदस्यों के साथ कश्मीर की यात्रा पर गए थे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने उनकी पत्नी और दो बच्चों के सामने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा कहा जा रहा है हमलावरों ने उनका आईडी कार्ड देखने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी। मूलतः बिहार के मनीष काम के सिलसिले में हैदराबाद में रहते थे।

विशाखापट्टनम के सेवानिवृत्त बैंक ऑफिसर चंद्रमौली की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि चंद्रमौली ने जान बचाकर भागने की भी कोशिश की। हमलावरों पीछा करके उन्हें गोली मार दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव