तेलंगाना के नलगोंडा जिले में मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी
May 26, 2024, 19:58 IST
हैदराबाद, 26 मई (हि.स.)। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में दामाचार्ला मंडल के विष्णुपुरम रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी गुटूर से सिकंदराबाद जा रही थी। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। इस घटना से गुंटूर-सिकंदराबाद रूट पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सबरी एक्सप्रेस को मिरयालागुडा में रोका गया।
रेलवे अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि ट्रैक की मरम्मत के कारण जन्मभूमि एक्सप्रेस को पिदुगुरल्ला रोका गया है। इस मार्ग पर सारी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। आज देर रात तक ट्रैक पर सामान्य रूप से ट्रेनों का परिचालन बहाल होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/वीरेन्द्र