हिप्र में तैनात सीजीएसटी के दाे अधिकारी घूसखाेरी के आराेप में गिरफ्तार
नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने घूसखाेरी के आराेप में हिमाचल प्रदेश के साेलन में तैनात केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दाे अधिकारियाें काे गिरफ्तार किया है। इन दाेनाें पर 8 हजार रुपये घूस लेने का आराेप है। सीबीआई ने शुक्रवार काे यह जानकारी दी।
सीबीआई के मुताबिक आराेपित सीजीएसटी निरीक्षक अक्षय धीमान और सीजीएसटी अधीक्षक जॉर्ज कुमार के खिलाफ घूस लेने के आराेप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इन पर आराेप है कि शिकायतकर्ता से उसकी फर्म के सीजीएसटी पंजीकरण संख्या के प्रसंस्करण और अनुमोदन के लिए 12,000 रुपये की रिश्वत उसके दोस्त के माध्यम से मांगी गई थी।
बाद में आरोपिताें ने शिकायतकर्ता आफिस में बुलाया। बातचीत के दाैरान घूस के ताैर पर 8 हजार लेने पर तैयार हाे गये। इसी दाैरान दाेनाें आराेपिताें काे सीबीआई की टीम ने रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने आराेपिताें के हिमाचल प्रदेश के साेलन और पंजाब के माेहाली स्थित सरकारी और आवासीय परिसराें की तलाशी ली। इस दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज व सामान बरामद किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव