भाजपा की चौथी सूची में दो उम्मीदवार की घोषणा

 


जयपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। बाड़मेर जिले के शिव से स्वरूप सिंह खारा और करौली जिले के टोडाभीम से रामनिवास मीणा को टिकट दिया है।

उल्लेखनीय है कि रामनिवास मीणा गुरुवार रात को ही भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में शामिल होने के दूसरे दिन ही रामनिवास मीणा को टिकट दे दिया है। शिव से नए चेहरे के रूप में स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतारा है। स्वरूप सिंह खारा बाड़मेर भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं। वह लंबे समय से संगठन में काम कर रहे थे।

शिव और टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में 2018 के चुनाव में भाजपा की हार हुई थी। टोडाभीम में कांग्रेस के पीआर मीणा और शिव से अमीन खान जीते थे। भाजपा ने दोनों सीटों पर पिछले उम्मीदवारों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। पिछले चुनावों में टोडाभीम से भाजपा उम्मीदवार रहे रमेशचंद मीणा और शिव से खंगारसिंह सोढ़ा का टिकट काट दिया है।

गौरतलब है कि रामनिवास मीणा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अभियान चला रहे थे। इसी अभियान के तहत महीने भर पहले रामनिवास मीणा ने अन्ना हजारे की सभा करवाई थी। यह पूरा अभियान राजनीतिक रूप से भाजपा के विरोध में था। गुरुवार रात को ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने रामनिवास मीणा को भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/दधिबल