सिलीगुड़ी में भारत-नेपाल सीमा से दो अमेरिकी महिला समेत तीन गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 08 मई (हि.स.)। सिलीगुड़ी के खोरीबाड़ी के पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने बीती रात दो अमेरिकी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बुधवार को गिरफ्तार तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार अमेरिकी महिलाओं का नाम नेयना काला पौडेल और यूनिस बिस्वा है, जबकि गिरफ्तार एक अन्य युवक का नाम नीमा तमांग है। वह अलीपुरद्वार के कालचीनी का निवासी है।
एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, नेयना अपनी भतीजी यूनिस के साथ नीमा से शादी करने के लिए अमेरिका से भारत आई थी। नेयना ने 13 अप्रैल को नीमा से शादी की और 21 अप्रैल को हनीमून पर नेपाल चली गई। नेपाल से भारत में दोबारा प्रवेश करने से पहले तीनों को पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के लिए मंगलवार रात को रोका। इस दौरान दोनों अमेरिकी महिलाओं के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। इसके बाद एसएसबी जवानों ने दोनों अमेरिकी महिला और भारतीय युवक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पूछताछ में एसएसबी को यह पता चला कि फर्जी आधार कार्ड अलीपुरद्वार जिले के हैमिल्टनगंज में दस हजार रुपये देकर बनवाया गया था। फिलहाल एसएसबी ने तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा/वीरेन्द्र