गढ़चिरौली: पुलिस मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

 


छत्तीसगढ़ सीमा पर घने जंगल में हुई मुठभेड़

गढ़चिरौली, 17 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार शाम को पुलिस के सी-60 दस्ते ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है।

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर जंगल में 4 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 12 नक्सली

मारे गए और 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वही पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में

हथियार बरामद किए हैं।

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि उन्हेंं महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर जंगल में 12 से 15 नक्सलियों की मौजूदगी की

सूचना मिली थी। इसके बाद गढ़चिरौली से पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में

सी-60 दस्ते की 7 टुकड़ियों को छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र के वंडोली गांव इलाके में

भेजा गया। पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी, उसी वक्त दोपहर करीब 2.30 बजे

जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग का

सख्ती से जवाब दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी और एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए। घायल

पुलिसकर्मियों को तुरंत हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए नागपुर भेजा गया।

इसके बाद इलाके में दोनों तरफ से करीब 4 घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।

शाम तक इस इलाके में 12 नक्सलियों के शव बरामद

किए गए। मारे गए नक्सलियों में विशाल

अत्राम और लक्ष्मण अत्राम जैसे दुर्दांत नक्सली शामिल रहे।

पुलिस ने मौके से 3 एके-47 राइफल्स, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 एसएलआर समेत कुछ अन्य

स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। अब तक मारे गए 3 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है।

वही पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि रात होने के कारण तलाशी अभियान में बाधा आई

है और अधिक जानकारी सुबह सामने आएगी। इसी बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने

उपरोक्त कार्रवाई के लिए गढ़चिरौली पुलिस को बधाई देते हुए 51 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी / आकाश कुमार राय