पुंछ में बलिदान हुए चार जवानों को राजौरी के सैन्य कैंप में दी गई अंतिम विदाई
जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। पुंछ जिले में आतंकी हमले में बलिदान हुए चार जवानों को राजौरी के सैन्य कैंप में रविवार को अंतिम विदाई दी गई। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सहित जम्मू-कश्मीर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में गुरुवार को भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में चार सैनिक बलिदान हो गए थे। दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए गए थे। इस आतंकी हमले में चमोली (उत्तराखंड) निवासी 15 गढ़वाल राइफल के नायक बीरेंद्र सिंह, कानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी नायक करन कुमार (एएससी), नवादा (बिहार) निवासी 89 आर्म्ड रेजीमेंट के राइफल मैन चंदन कुमार, चमोली (उत्तराखंड) निवासी 89 आर्म्ड रेजीमेंट के राइफल मैन गौतम कुमार बलिदान हुए थे। इस सभी को आज राजौरी में सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक ने चारों बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया, जिन्होंने सुरनकोट, जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के समर्थन में मजबूती से खड़ी है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत