उत्तराखंड में 06 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव

 




देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने बुधवार रात्रि आईएएस मीनाक्षी सुंदरम सहित 06 अधिकारियों दायित्वों में फेरबदल करते हुए अतरिक्त प्रभार दिया है।

बुधवार को सचिव अरविन्द सिंह ह्याँकी की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, मीनाक्षी सुंदरम को वर्तमान दायित्व के साथ प्रबंधन निदेशक, उत्तराखंड निवेश एवं अवसंरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) का अतिरिक्त प्रभार मिला है। विनोद सुमन से सचिव, सामान्य प्रशासन, प्रोटोकाल, सचिवालय प्रशासन को हटाकर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

दीपेन्द्र कुमार चौधरी से सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बदलकर सचिव, सामान्य प्रशासन, प्रोटोकाल, सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार मिला है। रणबीर सिंह चौहान से उद्यान निदेशक हटा लिया गया है शेष यथवात रहेगा।

विनीत कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ

नितिका खण्डेलवाल के मातृत्व अवकाश पर रहने की अवधि के दौरान निदेशक, आईटीडीए एवं निदेशक, यूसैक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दीप्ति सिंह को वर्तमान तैनाती के साथ निदेशक, उद्यान का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/आकाश