शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन के कारण 193 ट्रेन रहेंगी प्रभावित

 


नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। पंजाब-हरियाणा सीमा पर जारी किसानों के प्रदर्शन के कारण 14 से 16 मई तक 193 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ चंडीगढ़-अमृतसर, फिरोजपुर, लुधियाना, हरिद्वार, हिसार और अंबाला रूट की कुछ ट्रेनें भी शामिल हैं।

उत्तर रेलवे ने सोमवार को बताया कि अम्बाला कैंट में शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण अम्बाला डिवीजन के जंक्शन-सनेहवाल खंड पर 69 ट्रेन अस्थायी रूप से रद्द, 111 ट्रेन डायवर्ट और 13 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट रहेंगी।

इस दौरान रद्द रहने वाली ट्रेनों में प्रमुख हैं- रेलगाड़ी संख्या 14033/14034 दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली दिनांक 14, 15 और मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला-एमसीटीएम उधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 14, 15 और 16 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 14507/08 दिल्ली-फाजिल्का-दिल्ली 14, 15, 16 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 14815/16 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 14, 15, 16 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 12497/98 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली 14, 15 और 16 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 22429/30 दिल्ली-पठानकोट-दिल्ली 14, 15 और 16 मई को रद्द रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल