पश्चिम बंगाल के रंगपानी में दुर्घटनास्थल पर ट्रेन सेवाएं बहाल

 


कोलकाता, 18 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगपानी में अप और डाउन दोनों लाइनों पर मंगलवार को युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। सोमवार सुबह एक मालगाड़ी द्वारा अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारने के बाद मार्ग पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया था।

डाउन लाइन में ट्रेन सेवाएं सोमवार रात को बहाल कर दी गईं और अप लाइन में डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेन सेवाएं मंगलवार सुबह फिर से शुरू की गईं। कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक एस कुमार ने बताया कि अप लाइन में इलेक्ट्रिक इंजन एक घंटे के भीतर फिर से चालू हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव