बिहार: ईएमयू ट्रेन में लगी आग, जानमाल का नुकसान नहीं

 


पटना, 06 जून (हि.स.)। बिहार में लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन पर पटना से देवघर जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

मौके पर पहुंची रेलवे की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है। दानापुर डिवीजन के कई बड़े रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गये हैं। हादसे में फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आग की चपेट में आने से ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/संजीव