(अपडेट) कंचनजंघा ट्रेन हादसा : नौ की मौत व नौ गंभीर रूप से घायल
गुवाहाटी, 17 जून (हि.स.)। कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। इस हादसे में नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना में 32 यात्री सामान्य या मामूली रूप से घायल हुए हैं।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया है कि हादसे में अब तक कुल नौ लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में सात यात्री और दो रेलवे चालक दल के सदस्य हैं। हादसे के चलते घटनास्थल पर दोनों ट्रैक प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते 24 ट्रेनों को परिवर्तित रूट पर चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 43174 डाउन अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को सोमवार सुबह करीब 8.55 बजे पूसीरे के कटिहार डिवीजन के अंतर्गत रंगापानी और चत्तरहाट स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी। घटनास्थल न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 10 किमी दूर है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील/सुनील/सुनील