उपराष्ट्रपति दाे दिन की यात्रा पर पहुंचे चेन्नई
चेन्नई, 2 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार से तमिलनाडु के दाैर पर हैं। यहां चेन्नई हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का तमिलनाडु सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पुष्पगुच्छ और एक पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति का तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने भी स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति शुक्रवार काे एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वह स्टार होटल में होने वाले एक समारोह में भाग लेंगे। राधाकृष्णन शाम को चेन्नई कला संरक्षक भवन में होने वाले आम स्वागत समारोह और उसके बाद लोक भवन में गवर्नर आरएन रवि के नागरिक स्वागत कार्यक्रम में शामिल होते हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति शनिवार सुबह वेल्लोर पोरकौविल जाएंगे और वहां शक्ती अम्मा के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर में चेन्नई तिरुवल्लिकेणी कला संरक्षक भवन में होने वाले सिद्ध गण दिवस समारोह में भी शामिल होंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV