केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने परिवार संग श्रीरंगम मंदिर में किए दर्शन, वैकुंठ एकादशी महोत्सव में हुए शामिल
तिरुचिरापल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शुक्रवार को अपने परिवार के साथ तिरुचिरापल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध श्रीरंगम रंगनाथर मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में विधिवत दर्शन-पूजन किया। उनका यह दौरा पूरी तरह धार्मिक और पारिवारिक प्रकृति का रहा।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर बेंगलुरु से अपने परिवार के साथ तिरुचिरापल्ली पहुंचे और जिला कलेक्टर रोड स्थित एक निजी नक्षत्र होटल में ठहरे। इसके बाद सुबह उन्होंने पंचभूतों में जल तत्व का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रसिद्ध तिरुवन्नमकल जम्बुकेश्वरर–अखिलांडेेश्वरी मंदिर में परिवार संग दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की।
इसके पश्चात वे अपने परिवार के साथ श्रीरंगम रंगनाथर मंदिर पहुंचे। मंदिर आगमन पर संयुक्त आयुक्त शिवरामकुमार, मुख्य पुरोहित सुंदर भट्ट सहित अन्य मंदिर पदाधिकारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद विदेश मंत्री ने मंदिर परिसर में प्रवेश कर रामानुज देवालय में दर्शन किए।
दर्शन के उपरांत जयशंकर ने राजगोपुर के पीछे स्थित स्थान पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद उन्होंने गरुड़ाल्वर मंदिर में दर्शन किए और मुख्य देवता पेरी परुमाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि इस समय श्रीरंगम मंदिर में वैकुंठ एकादशी महोत्सव का आयोजन चल रहा है। महोत्सव के दसवें दिन नाचियार थिरुकोल में मोहिनी अलंकार के रूप में विशेष आयोजन किया गया, जबकि अर्जुन मंटप में श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए।
दर्शन-पूजन के क्रम में केंद्रीय विदेश मंत्री स्वामी अरीयापट्टल द्वार से होते हुए मातृ मंदिर पहुंचे और श्रीरंग नाचियार के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने कम्बार मंटप का भी भ्रमण किया।
केंद्रीय विदेश मंत्री के इस धार्मिक दौरे से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई भक्तों ने उनकी उपस्थिति को सौभाग्यपूर्ण बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV