तृणमूल ने बजट को बताया चुनावी जुमला
कोलकाता, 01 फरवरी (हि.स.)। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अंतरिम बजट को लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी जुमला करार दिया है। तृणमूल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राजनीतिक नौटंकी बंद करने तथा मानव कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
तृणमूल की वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किसानों की आत्महत्याओं का जिक्र करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की निंदा की। भट्टाचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में प्रतिदिन औसतन 30 किसान आत्महत्या करते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बजट में अन्नदाता के कल्याण के लिए आपका दावा पिछले पांच वर्षों में 53 हजार 478 किसानों की आत्महत्या का मजाक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखावा बंद करें और राजनीति के बजाय जीवन को प्राथमिकता दें।’’
इसके बाद तृणमूल भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि बजट में लोगों को मूर्ख बनाने के लिए झूठ और प्रहसन के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट और इसकी घोषणाएं चुनावी शिगूफा के अलावा कुछ नहीं हैं। इस बजट में आम लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्र को जवाब देना चाहिए कि उसने राज्य का वित्तीय बकाया क्यों रोक रखा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम आम बजट को ऐतिहासिक, समावेशी और नवोन्मेषी करार दिया तथा कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश