Tips To Remove Spider Webs: घर के कोनों में एक भी नहीं दिखेंगे मकड़ी के जाले, अगर आजमाएंगे ये घरेलू नुस्खे

मकड़ी के जाले अगर घर में लग जाएं, तो यह घर में गंदगी को दर्शाते हैं। यही नहीं, वास्तु के हिसाब से भी इसे अच्छा नहीं माना जाता है। इसके अनुसार, मकड़ी के जाले को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए मकड़ी के जाले से छुटकारा पाना जरूरी होता है। इसके सबसे पहले मकड़ियों को मानवीय तरीके से हटाना बेहद महत्वपूर्ण है, तभी आप घर में मकड़ी के जाले बनने पर रोक लगा सकते हैं।वैसे तो मकड़ी के जाले अक्सर घर के उन हिस्सों में दिखाई देते हैं, जहां तक पहुंचना मुश्किल होता है। ये कमरों के ऊपरी कोनों और फर्नीचर के पीछे अवश्य लगे होते हैं। यहां से जाले को आसानी से हटा पाना काफी मुश्किल होता है। मगर आपको अब परशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको जल्दी और आसानी से मकड़ी के जाले हटाने के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।मकड़ी के जालों को साफ करने लिए अपनाएं ये उपाय-
 

मकड़ी के जाले अगर घर में लग जाएं, तो यह घर में गंदगी को दर्शाते हैं। यही नहीं, वास्तु के हिसाब से भी इसे अच्छा नहीं माना जाता है। इसके अनुसार, मकड़ी के जाले को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए मकड़ी के जाले से छुटकारा पाना जरूरी होता है। इसके सबसे पहले मकड़ियों को मानवीय तरीके से हटाना बेहद महत्वपूर्ण है, तभी आप घर में मकड़ी के जाले बनने पर रोक लगा सकते हैं।वैसे तो मकड़ी के जाले अक्सर घर के उन हिस्सों में दिखाई देते हैं, जहां तक पहुंचना मुश्किल होता है। ये कमरों के ऊपरी कोनों और फर्नीचर के पीछे अवश्य लगे होते हैं। यहां से जाले को आसानी से हटा पाना काफी मुश्किल होता है। मगर आपको अब परशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको जल्दी और आसानी से मकड़ी के जाले हटाने के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।मकड़ी के जालों को साफ करने लिए अपनाएं ये उपाय-

झाड़ू या मुलायम डस्टर का करें उपयोग

झाड़ू या डस्टर की मदद से आप घर में मक लगे मकड़ी के जाले को साफ कर सकते हैं। छत और कोनों तक पहुंचने के लिए आप लंबे हैंडल वाली झाड़ू या डस्टर का इस्तेमाल करना सही होगा। अगर आपके पास नहीं है, तो आप नॉर्मल झाड़ू में ही लंबे डंडे को बांध कर मकड़ी के जाले को साफ कर सकते हैं। वहां पर झाड़ू रखकर उसे गोल घुमाएं और तब तक घुमाते रहें जब तक पूरा जाला निकलकर झाड़ू में न आ जाए। इसके बाद, जाले को झाड़ू से झाड़कर एक डस्टपैन में डालें और कूड़ेदान में फेंक दें।

तंबाकू से दूर करें मकड़ी का जाला

अगर आपके घर पर कोई तंबाकू का सेवन करते हैं तो बता दें कि आप इसकी मदद से मकड़ियों के भगा सकती हैं। अगर नहीं हैं, तो दुकान से तंबाकू का पैकेट खरीदकर उसे पानी में डालकर उसे स्प्रे बोतल में भरे। कुछ समय के बाद इस पानी को छानकर दूसरी बोतल में भरकर कमरे में छिड़के। इसकी गंध से मकड़ियां दूर भागती हैं।


 

ब्लीच और पानी से करें बचे हुए जालों को साफ

ब्लीच और पानी का इस्तेमाल करके आप घर के कोनों में लगे हुए जालों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ब्लीच और पानी का मिश्रण तैयार कर लें। इसे घर के कोनों पर जहां-जहां जाले लगे हैं, वहां पर लगा कर गीले कपड़े की मदद से रगड़ें। इसके बाद, एक साफ कपड़े से पोछ दें। बस मकड़ी का जाला साफ हो जाएगा।