जयपुर में बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने और छत गिरने से तीन लोगों की डूबने से मौत
जयपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में जयपुर शहर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को हुई भारी बारिश के कारण सड़क किनारे बने बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने और छत गिरने से तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम ने बेसमेंट से पानी को बाहर निकालने के लिए पंप लगाया लेकिन तब तक तीनों की बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में तीन व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए प्रत्येक के आश्रित को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नंबर-7 ब्रज नगर में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण सड़क किनारे बने बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से पूर्वी (8), पूजा (19) और कमल (23) की मौत हो गई। तीनाें बिहार के आरा के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम ने छह घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे तीनों के शवों को बाहर निकाला। वहीं काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अशोक चौहान ने बताया कि 25 साल पहले बिहार के आरा निवासी अशोक सैनी और बैजनाथ सैनी ने ब्रज नगर में प्लॉट नंबर 94-95 खरीदा था। यहां पर उन्होंने मकान बनाया था। बैजनाथ का घर आगे व अशाेक का घर पीछे था। रात को बारिश आने से अशोक के घर के पीछे वाले मकान में पानी भरा। इससे दीवार टूटी और एकाएक सड़क का पानी पीछे और आगे से उनके घर में घुस गया। पानी के तेज रफ्तार से बेसमेट में भरने के कारण छत की पट्टियां भी आधी टूट कर लटक गई। इस दौरान अशोक की बेटी पूजा सैनी (19) और दोहिती पूर्वी (6) पुत्री हटवारु सैनी बेसमेंट में सो रही थी। बेसमेंट में पानी भरने से दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। वहीं अशोक के घर के बाद पानी बैजनाथ के घर में घुसा, जहां पर बैजनाथ का लड़का कमल शाह(23) था। बेसमेंट में पानी भरने से उसकी भी मौत हो गई। अशोक और बैजनाथ जयपुर में फैक्टरी में काम करते हैं।
एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार सुबह जिला कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम जयपुर से पुलिस थाना वीकेआई के अन्तर्गत रोड नंबर 17 ब्रज नगर में एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने एवं बेसमेंट की छत गिरने से कुछ लोगों के दबे होने की सूचना पर आपदा राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ एच कम्पनी काे घटनास्थल के लिए रवाना किया। रेस्क्यू टीम प्रभारी दस जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम कमांडर ने स्थिति का जायजा लिया। छत की पट्टियां आधी टूट कर लटकी हुई है, दीवारें जर्जर हैं जो कभी भी गिर सकती थीं। इस पर रेस्क्यू टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले रेस्क्यू टीम ने नगर निगम, स्थानीय प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की टीम के साथ मिलकर पम्पसेटों की सहायता से बेसमेंट में भरे पानी को बाहर निकाला। उसके बाद संयुक्त टीमों द्वारा रेस्क्यू रोप की सहायता से बेसमेंट में उतकर मलबे में दबे तीनों शवों को दोपहर साढ़े 12 बजे तक बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये आपदा राहत कोष से एवं 1-1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की मंज़ूरी दी है। शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के कई जिलों में वर्षाजनित हादसों को रोकने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं और नियमित रूप से सघन मॉनिटरिंग की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव