असम के खेरनी में विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक, पुलिस फायरिंग में तीन घायल

 

कार्बी आंगलोंग (असम), 22 दिसंबर (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी क्षेत्र में सोमवार को सड़क अवरोध को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए। आक्रोशित भीड़ ने कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलिराम रोंगहांग के पुराने आवास में आग लगा दी।

सूत्रों के अनुसार, अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों लोग खेरनी में सड़क पर उतर आए और मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान हुई पुलिस फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस फायरिंग की खबर फैलते ही प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने तुलिराम रोंगहांग के पुराने आवास में आग लगा दी। सूचना मिलते ही दमकल और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस फायरिंग और आगजनी की घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश