इंदौर, भोपाल और उदयपुर को वेटलैंड सिटी के लिए किया गया नामांकित
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। देश के पहले तीन शहरों इंदौर, भोपाल और उदयपुर को रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी की मान्यता देने के लिए केन्द्र सरकार ने नामांकन किया है। इस योजना का उद्देश्य शहरी और छोटे शहरों की आर्द्रभूमि के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय आबादी के लिए स्थायी सामाजिक-आर्थिक लाभ को बढ़ावा देना है।
गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के पहले तीन शहरों- इंदौर, भोपाल और उदयपुर ने रामसर कन्वेंशन के तहत प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी के लिए नामांकन प्रस्तुत किया है। इस योजना का उद्देश्य शहरी और पेरी-शहरी आर्द्रभूमि के संरक्षण और बुद्धिमान उपयोग के साथ-साथ स्थानीय आबादी के लिए स्थायी सामाजिक-आर्थिक लाभ को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि यह उन शहरों के लिए भी एक अवसर प्रदान करेगा, जो अपनी प्राकृतिक या मानव निर्मित आर्द्रभूमि को महत्व देते हैं। इससे लोगों को आर्द्रभूमि के साथ मजबूत सकारात्मक संबंधों को प्रदर्शित करने के अपने प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता और सकारात्मक ब्रांडिंग के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से संरक्षण और संरक्षण के माध्यम से समृद्धि के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश